Description
पुस्तक “योग एवं चैतन्य विज्ञान में कुल अड़तालीस शोधपत्र समाहित हैं, जिनमें योग एवं चैतन्य विज्ञान से सम्बद्ध अनेक महत्त्वपूर्ण बिन्दुओं पर गम्भीर विवेचन प्रस्तुत किया गया है। योग एवं चैतन्य विज्ञान के अनेक पक्षों यथा चैतन्य के स्वरूप, अष्टांग योग, समाधि, उपनिषद् की योग-पद्धति, बौद्ध-योग, जैन-योग तथा इनसे सम्बद्ध चैतन्य विज्ञान के स्वरूप को विद्वतापूर्वक प्रस्तुत किया गया है।