Description
अष्टाध्यायीसूत्रपाठः वार्त्तिक-गणपाठ-धातुपाठ-लिङ्गानुशासनउणादि-फिटसूत्रसहित
यह पुस्तक पाणिनीय व्याकरण के खिल ग्रन्थों (धातु पाठ, गणपाठ, उणादि सूत्रपाठ, लिङ्गानुशासन, फिट् सूत्रपाठ) सहित अष्टाध्यायी सूत्रपाठ, वार्तिक एवं पाणिनीय शिक्षा का संकलन है जिसमें विभिन्न संस्करणों में मिलने वाले पाठ भेदों को भी यथास्थान उद्धृत किया गया है। अष्टाध्यायी सूत्रपाठ के प्रत्येक सूत्र का पदच्छेद और उसमें आने वाली अनुवृत्ति को भी दिया गया है।